कम्यूटर क्या है ? (What is Computer?)
2. कार्य करने या उपयोग के आधार पर
1 आकार के आाधार
पर
कम्प्यूटर
में सहायक यंत्र,
परिपथ तथा पुर्जे को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकते हैं, जिसके कारण कम्प्यूटर के आकार में काफी बड़ा हो सकता है।
i.
माइक्रो-कम्प्यूटर (Micro-computer) या पर्सनल कम्प्यूटर (PC)
ii.
मिनी कम्प्यूटर (Mini- Computer)
iii.
सुपर मिनी कम्प्यूटर या मिडरेंज (Super Mini
Computer)
iv.
मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer)
v.
सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
माइक्रो- कम्प्यूटर (Micro-computer) या पर्सनल कम्प्यूटर (PC)
इस कम्प्यूटर का विकास 1970 से प्रारंभ हुआ जब, सीपीयू ( CPU- Central Processing Unit ) में माइक्रो- प्रोसेसर (Processor) का उपयोग किया जाने लगा। इसका विकास सबसे पहले आई बी एम ( IBM ) कम्पनी ने किया। इसमें 8, 16, 32 या 64 बिट (Bit) माइक्रो- प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है।
यह टेलीविजन के आकार का होता है। इसकी क्षमात एक लाख अनुदेश प्रति सेकेंड (100 के आई पी एस) के बराबर होती है। माइक्रो-कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं-
गृह-कम्प्यूटर (HomeComputer), व्यक्तिगत (Personal) कम्प्यूटर, मोड़ शीर्ष या नोट बुक या लैपटॉप (laptop) तथा शब्द- प्रक्रमक ( Word-Processor) कम्प्यूटर।
(Personal and Laptop Computer)
व्यक्तिगत कम्प्यूटर (Personal Computer) को डेस्क टॉप (Desk Top) कम्प्यूटर भी कहा जाता है। इस प्रकार के कम्प्यूटर का उपयोग व्यक्तिगत कार्यों, लेखा रखने, ऑंकड़े संरक्षित करने, प्रकाशन आदि में किया जाता है।
मिनी कम्प्यूटर (Mini- Computer)
यह माइक्रो – कम्प्यूटर से बड़ा होता है। छोटा आकार होने की वजह से इसे मिनी कम्प्यूटर भी कहा जाता है। यह माइक्रो – कम्प्यूटर से लगभग 5 से 50 गुण अधिक शीघ्रता से कार्य कारता है इसके द्वारा 5 लाख से 50 लाख अनुदेश प्रति सेकेंड प्रतिपादित किए जा सकते हैं जिसके कारण इसकी संग्रहण क्षमता और गति अधिक होता है।
सुपर मिनी कम्प्यूटर या मिडरेंज
सुपर मिनी कम्प्यूटर या मिडरेंज ऐसा मिनी कम्प्यूटर, जिनमें मेनफ्रेम कम्प्यूटर के बराबर प्रोसेसिंग पावर (Processing power) हो, सुपर मिनी कम्प्यूटर कहलाते है।
पामटॉप (Palmtop) तथा वर्क स्टेशन (Work Station)
लेकिन वर्क स्टेशन (Work Station) एक शक्तिशाली पीसी (PC) है, जो
अधिक प्रोसेसिंग पावर विशाल भंडारण और डिस्प्ले (Display) को
ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस पर एक बार में एक ही व्यक्ति काम कर सकता है।
मेनफ्रेम
कम्प्यूटर के लिए खास कर वातानुकूलित कमरों की आवश्यकता होती है। यह सुपर कम्प्यूटर
जितने शक्तिशाली नही होते है, फिर भी मेनफ्रेम कम्प्यूटर डाटा को
अति तीव्र से स्टोरेज के लिए सक्षम होते है। उदाहरण के लिए, बीमा कंपनिया लाखों पॉलिसीधारक लोग के बारे में जानकारी संग्रह करने के
लिए मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उपयोग करते है।
उपयोग (User) – बैंक, रक्षा
सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer )
ऐसा कम्प्यूटर जो कि सभी प्रकार के कम्प्यूटर से अधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर का होते हैैै। जो कि मौसम का जानकारी के बारे में उपयोग किया जाता है ।
Comments
Post a Comment